सपनों की दुनिया        अक्सर हम अपने सपनों में वो देखते हैं जो दिनभर सोचा हो या कभी-कभी जो ना सोचो वैसे सपने भी आ जाते है. हर इंसान अपने सपनों के मतलब को जानना, समझना चाहता है लेकिन जवाब हर किसी को मिले ये जरूरी तो नहीं. आइये जानते हैं सपनों से जुड़ी कुछ बातें..   आप सपनों में पढ़ नहीं सकते, यहां तक कि सपने में दिख रही घड़ी से समय देखना भी आपके लिए बेहद मुश्किल होगा.   अगर कोई इन्सान आप को कहता है कि उसे सपने नही आते ते इसका मतलब वह अपने सपने भूल चुका है.   लोग कहते हैं अगर आप अपने सपनों में मर जाते हैं तो असल ज़िंदगी में भी मर जाते हैं. लेकिन ये सिर्फ़ एक झूठ है. आप अपने सपनों में भले ही मर जाएं, लेकिन असल ज़िंदगी में उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा करने के लिए हमेशा जीवित रहते हैं. .        एक औसतन इन्सान रात में 4 सपने और एक साल में 1,460 सपने देखता है. .   कुछ अध्ययन बताते हैं कि खर्राटे लेना और सपने देखना एक ही समय में मुमकिन नहीं है. .   यहां तक कि नेत्रहीन व्यक्ति भी सपने देखते हैं. जो लोग जन्म से ही अंधता के शिकार हो जाते हैं वे अपने सपनों में दृश्य नहीं देख सकते, लेकिन उनक...
“Knowledge_4_Success” सिर्फ एक blog नहीं, एक movement है 🔥 यहाँ हम सिखाते हैं कैसे Zero से Hero बना जाता है, कैसे mindset बदला जाता है, और कैसे dreams reality बनते हैं। हर post का मकसद है तुम्हें inspire करना ताकि तुम खुद का best version बना सको 💪 Join the journey of growth, mindset & success 🚀